बिग ब्रेकिंगभारत

JNU में फिर हिंसा, ABVP और लेफ्ट के छात्रों के बीच मारपीट, कई बुरी तरह घायल…

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस झड़प में लगभग दर्जन भर छात्रों के घायल होने की भी खबरें हैं। जिनका एम्स में इलाज करवाया गया।
घटना रविवार रात करीब 10 बजे विश्वद्यिालय के छात्र संघ कार्यालय में हुई। दोनों पक्षों के सदस्य एक दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। इस घटना को लेकर दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में ABVP की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है।
एबीवीपी के मुाबिक जेएनयू के छात्र एक्टिविटी रूम में उनकी बैठक हो रही थी। इसी के विरोध में रविवार रात 9. 45 बजे लेफ्ट विंग के छात्र वहां पहुंच गए और एबीवीपी की बैठक का विरोध करने के बाद मारपीट करने लगे। एबीवीपी के मुताबिक वामपंथी छात्रों ने महिलाओं और दिव्यांगों पर भी हमला किया।
 वहीं इस मामले पर जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की छात्र नेता आइशी घोष ने इस बाब एबीवीपी पर इस हमले का आरोप लगाया है।
आइशी घोष ने बयान जारी कर कहा, ‘एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू में आज हिंसा फैलाई. बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों पर हिंसा की है और कैंपस लोकतंत्र को बाधित किया है। क्या जेएनयू प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?’

Related Articles

Back to top button