छत्तीसगढ़

अब जिले में पुलिस वालों को मिलेगी वीकली ऑफ, SP जनरल ने लिया यह फैसला..जानिए क्या है पूरी खबर

Weekly Off: 

दुर्ग। अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी क्यूंकि दुर्ग के नए एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने जिले के पुलिस कर्मियों को एक बड़ी सौगात दी है, उन्होंने शुक्रवार को हुए जनरल परेड में जिले में साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की, जिसके तहत अब जिले में सभी पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी क्यूंकि अब जिले के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा।

रक्षित केंद्र में शुक्रवार को हुए जनरल परेड में दुर्ग पुलिस के कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने सलामी ली, फिर इसके बाद उन्होंने परेड में सम्मिलित अधिकारी व कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण किया, इसी दौरान बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

READ MORE: राहुल गांधी ने तेलंगाना में की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, कर्जमाफी का किया वादा, बोले- वहां जाकर पूछिए धान के क्या दाम हैं

एसपी ने गाड़ियों का किया निरीक्षण

एसपी ने कहा कि सभी अपनी निर्धारित वेशभूषा धारण कर लें, क्यूंकि इससे पुलिस की छवि समाज में अच्छी बनती है, उन्होंने वाहनों का निरीक्षण भी किया, भरी वाहनों के रखरखाव का जायजा लिया, उन्होंने केंद्र स्थित आर्म्स शाखा का निरीक्षण किया और साथ में आर्म्स एम्युनेशन के रखरखाव एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसी दौरान प्रशिक्षु आईपीएस वैभव बैंकर रमनलाल, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, सहित समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने अपनी-अपनी मांग SP साहब के आगे रखी-

जनरल परेड में उपस्थित अधिकारी वह कर्मचारियों सब ने एसपी साहब से अपनी अलग-अलग मांग सामने रखी किसी ने बैंक से लोन दिलाए जाने की मांग की तो फिर किसी ने रिस्पांस भत्ता देने या शासकीय आवास गृह दिलाने की मांग सामने रखी| एसपी ने उन सभी की मांगों पर विचार करने की बात भी कही।

Related Articles

Back to top button