मनोरंजन

पीरियड का स्वागत होना चाहिए अपमान नहीं : शार्ट फिल्म ‘वेलकम रेड’

रायपुर| आज भी समाज में पीरियड या मासिक धर्म को लेकर महिलाओं को ग्लानि, शर्मिंदगी और अपमानित महसूस करने की जरुरत क्यूँ हैं ?पीरियड महिला के शरीर की एक स्वस्थ और सामान्य प्रक्रिया है और इसे सामान्य बातचीत का हिस्सा बनना चाहिए गोपनीय नहीं।

READ MORE: मुख्य सचिव को वापस बुलाने के फैसले से CM ममता हैरान-परेशान, कहा- वापस बुलाने के फैसले पर केंद्र करें पुनर्विचार

पर इसकी शुरुवात महिलाओं को ही करनी होगी। इसी सन्देश को देने का प्रयास करती है शार्ट फिल्म ‘वेलकम रेड’| बेंगलुरु में शूट की गयी इस शार्ट फिल्म का निर्देशन आदित्य कुमार और सह निर्देशन पूजा त्रिपाठी ने किया है।

READ MORE: सरकारी नौकरी: भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल

फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स अवाईस मिले हैं और सराहा गया है. गल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म कोबेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया वही पिंक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में इस फिल्म की एक्टर पूजा त्रिपाठी को बेस्टफीमेल एक्टर का अवार्ड दिया गया|

READ MORE: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, संक्रमण रोकने CM नीतीश कुमार ने की ये घोषणा

बेतिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट जूरी अवार्ड से सम्मानित किया।अफ्रीका फिल्मफॉर सोशल इम्पैक्ट फेस्टिवल में फिल्म सेमि फाइनलिस्ट तक पहुंची। इसके साथ ही कई अन्य फिल्म फेस्टिवल्स में इसका ऑफिसियल चयन हुआ|

READ MORE: कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का कहर: प्रदेश में मिले ब्लैक फंगस के एक हजार मरीज, 54 की निकाली गईं आंखें, अब तक 80 की मौत

फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी और पोस्ट प्रोडक्शन आदित्य कुमार ने किया जो बिहार पूर्वी चम्पारण के निवासी है.9 मिनट की इस फिल्मको बनाने का प्रोडक्शन कोस्ट सिर्फ तीन हजार रूपये है|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button