भारतलाइफस्टाइलहेल्थ

मौत से पहले संकेत देने लगता है इंसान का शरीर, इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान

Sign Before Death: कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। किसी ने कल नहीं देखा होता। आपने अक्सर सुना या पढ़ा होगा कि स्वस्थ जीवन जीने से आयु लंबी होती है। लेकिन कई बार तो स्वस्थ जीवन जीने वाले लोगों की भी अचानक मौत हो जाती है।

आपको बता दें कि मौत आने से पहले इंसान का शरीर कुछ संकेत देने लगता है। यदि शरीर में हो रहे इन बदलावों को समझकर लक्षणों (Sign Before Death)की पहचान की जाए तो हमें यह मालूम हो सकता है कि मौत निकट है। जिस भी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली होती है, उसकी आंखों, स्किन, श्वसन तंत्र और शरीर में कई बदलाव होने लगते हैं। इन लक्षणों में से कुछ लक्षण इतने साफ होते हैं कि इन्हें देखकर पता चल सकता है कि कब तक व्यक्ति की मौत होगी।

READ MORE: सीबीआई की रेड में अधिकारी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद…

जिस भी इंसान की मृत्यु होने वाली होती है, वह व्यक्ति बार-बार अपनी आंखों को बंद करता है। कई बार तो उनकी आंखें आधी ही खुली रहती हैं। यहां तक कि चेहरे  की मांसपेशियां भी बहुत रिलैक्स दिखाई देने लगती हैं। यहां तक कि सांसें चलने की गति भी तेजी से बदल जाती है। ऐसे लोग(Sign Before Death) सांस लेने के दौरान कई तरह की आवाज भी निकालने लगते हैं। मरने से पहले इंसान की स्किन भी पीली पड़ने लगती है।

READ MORE: कलेक्टर ने किया चिकित्सालय व निर्माणाधीन सखी वन स्टाफ सेंटर का औचक निरीक्षण

ऐसे लोग मृत्यु से पहले सांस लेना बहुत कम कर देते हैं। कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति रुक-रुककर सांस लेने लगते हैं। इसका मतलब यह है कि अभी आपको ऐसा महसूस होगा कि इन्होंने सांस ली और कुछ सेकेंड्स तक नहीं ली।

इनके सांस लेने और छोड़ने के बीच काफी अंतर आ जाता है इस वजह से परिवार वालों को यह भी लगने लगता है कि उन्होंने देह त्याग दी है। जब ऐसे लोगों का आखिरी वक्त आता है तो ये एक मिनट के भीतर दो या तीन बार ही सांस लेते हैं।

Related Articles

Back to top button