अक्सर यह देखा जाता है कि मां अपने बच्चे पर इतना प्यार लुटाती है कि उसकी ममता को दुनिया में सर्वोपरि माना जाता है। मां अपने बच्चे पर आंच तक नहीं आने देती, फिर चाहे उसे खुद की जान ही क्यों ने देनी पड़े। किंतु इन दिनों एक मां अपनी बेरहमी को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है।
दुनिया की हर मां अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है। लेकिन कई बार हमारे सामने ऐसी बेरहम मां की कहानियां सामने आती है, जिनके बारे में सुनकर ही रूह कांपने लगती है। इन दिनों एक बार फिर से एक ऐसी ही मां चर्चा में है। इस मां ने ऐसा काम कर दिया कि इस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाएगा। मामला रूस का है जहां एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में बद कर दिया। इस खबर को सुनने के बाद लोगों का दिमाग भी सुन्न पड़ गया। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।
जानकारी के मुताबिक, जिस मां ने अपनी बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई उसका नाम एल्प्रिका रेने है। रेने ने अपनी 6 वर्षीय बेटी Datse को 19 बिल्लियों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया। यहां तक की इस कमरे में कोई खिड़की तक मौजूद नहीं थी। ऐसे में बच्ची बहुत समय तक बिल्लियों के साथ ही कमरे में रही और तो और उसे जिंदा रहने के लिए बिल्लियों को ही खाना पड़ गया। इस दौरान मां ने कभी अपनी बच्ची की सुध तक नहीं ली।
जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची को रेस्क्यू किया। बिल्लियों के साथ रहने से बच्ची पर बहुत बुरा असर पड़ा। इतना ही नहीं, बच्ची इंसान की भाषा भी नहीं समझ पाती थी। वो उनकी यानि बिल्लियों की तरह ही चलने की कोशिश करती थी। एल्प्रिका कई दिनों में एक बार उस जगह की गंदगी साफ करने जाती थी और खुद अपनी बड़ी बेटी के साथ दूसरे स्मार्ट होम में रहती थी।
हैरानी की बात है कि जब एल्प्रिको से पूछा गया कि उसने अपनी बेटी के साथ ऐसी हैवानियत क्यों दिखाई? तो एक टीवी इंटरव्यू में मां ने कहा कि उसने बेटी के स्वभाव में 3 साल की उम्र में ही अजीब सा बदलाव देखा था। बता दें कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधिकारियों ने बिल्लियों को खाना देने वाले एक बुजुर्ग को उस घर में जाते और निकलते हुए देखा। बताया जा रहा है कि ये आदमी बेरहम मां का गॉडफादर था, जिसने उसे बच्ची पर जुल्म करने तक से नहीं रोका।