गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल

WhatsApp चलाते हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो हो सकती हैं बड़ी मुसीबत

आज इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म यानि WhatsApp, हर किसी की जिंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन गया है। इसका एक कारण यह है कि इस ऐप ने हम सब की जिंदगी में एक खास जगह बना ली है। हम सब जानते हैं कि WhatsApp के अनेक फायदें हैं, किंतु इसके साथ ही इस ऐप के बहुत से नुकसान भी हैं। हम व्हाट्सऐप से जुड़े फायदों के बारे में तो बहुत सी बातें जानते हैं लेकिन क्या आप उतना ही इसके नुकसान के बारे में जानते हैं, नहीं न। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको WhatsApp का इस्तेमाल करते समय कौन सी बातों का ख्याल रखा बेहद जरूरी है, इसके बार में बताते हैं।

Read More 18 साल की उम्र में व्यक्ति वोट डाल सकता है, तो शराब क्यों नहीं पी सकता: AAP 

हम आज WhatsApp से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्हें व्हाट्सऐप पर करने से बचकर कर आप अपनी पर्सनल डीटेल्स को लीक होने से बचा सकते हैं। इसके साथ ही आप जेल जाने से भी बच सकते हैं। तो चलिए, आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में :

सेव न करें अनजान लोगों का नंबर

कभी-कभी हम कैब वाले, डिलीवरी बॉय या फिर किसी सर्विस वाले पर्सन का नंबर उस समय किसी काम से अपने फोन में सेव कर लेते है,लेकिन बाद में उसे डिलीट करना ही भूल जाते है। ऐसे में WhatsApp पर वो व्यक्ति हमारे प्रोफाइल पिक्चर से लेकर हमारे स्टेटस भी देख लेता है। इस तरह कई बार हमारी बहुत सी जानकारी उन लोगों तक पहुँच जाती है। इस वजह से कभी भी आप अनजान लोगो का नंबर अपने फोन में सेव न करें।

कभी न भेजें पोर्न वीडियोज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि WhatsApp पर अश्लील सामग्री शेयर करना भी आपको मुसीबत में डाल सकता है। अगर कोई आपके अकाउंट को व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करता है तो व्हाट्सएप आपके खाते को भी बैन कर सकता है और इसकी पॉलिसी के अनुसार, पुलिस शिकायत भी दर्ज करने की छूट है। तो संभलकर रहिए, एक पोर्न क्लिप से आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

प्रोफाइल फोटो में ज्यादा जानकारी न दें

भले ही कोई आपके कॉन्टैक्ट में हो या न हो, लेकिन आपकी प्रोफाइल फोटो को हर कोई देख सकता है। तो, आपको ऐसे में WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। आपको उसमें ऐसा फोटो लगाने से बचना चाहिए जिसमें किसी सोसाइटी या आपकी खुद की सोसाइटी का नाम दिखें। इसके अलावा, कभी भी कार या बाइक के आगे क्लिक की गई ऐसी फोटो न ही लगाएं तो बेहतर है जिसमें आपकी कार-बाइक का नंबर दिख रहा हो। तो ये कुछ ऐसी बातें थी जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।

Read More निजीकरण की मार : 600 करोड़ में हुआ रायपुर जंक्शन का सौदा ! 400 स्टेशनों की सूची में नाम शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button