Uncategorizedछत्तीसगढ़
सुकमा मुठभेड़ : तीन माओवादी ढेर
रायपुर 16 नवंबर 2025/ सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा सीमा के तुमालपाड़ जंगल में रविवार सुबह डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में 15 लाख रुपये के इनामी कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा सहित तीन नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए अन्य माओवादियों में पोड़ियम गंगी, जो सीएनएम कमांडर था, और सोड़ी गंगी, किस्टाराम एरिया कमेटी की सचिव शामिल हैं।
घटनास्थल से 303 राइफल, बीजीएल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। माड़वी देवा हाल ही में 9 जून को आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव की शहादत का मास्टरमाइंड भी था। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि जवान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

