Uncategorizedबिग ब्रेकिंगभारत

तमिलनाडु के करीब दित्वा तूफान, 47 फ्लाइट प्रभावित, भारी बारिश

तमिलनाडु के करीब दित्वा तूफान, 47 फ्लाइट प्रभावित, भारी बारिश

चेन्नई30नवंबर 2025/ श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद दित्वा चक्रवात तमिलनाडु तट के तरीब पहुंच गया है। चक्रवात की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ रविवार रात तक चेन्नई के तट से टकरा सकता है। चक्रवात से पहले ही तमिलनाडु, पुदुच्चेरी समेत दक्षिण के राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। तमिलनाडु में चक्रवात का असर ज्यादा होने की आशंका है इसलिए राहत बचाव दलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने राहत पैकेट भी तैयार कर लिए हैं। शनिवार शाम से ही तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 5 तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम के चलते शनिवार को ही चेन्नई में 20 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि दक्षिणी रेलवे ने कुछ मार्गों पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव की घोषणा की है।

तमिलनाडु के ये जिले होंगे प्रभावित

चक्रवात के असर से तमिलनाडु के पाँच तटीय जिलों – नागपट्टिनम, मायिलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने इन जगहो के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने से पहले चेन्नई से लगभग 25 किलोमीटर दूर से गुजरेगा।

दक्षिणी आंध्र प्रदेश से सटे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। कावेरी के अंतिम छोर पर स्थित नागपट्टिनम और मायिलादुथुराई के साथ-साथ कुड्डालोर और विल्लुपुरम के कुछ हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश पहले ही कहर बरपा चुकी है, जिससे खड़ी फसलें बड़े भूभाग में जलमग्न हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button