Uncategorizedछत्तीसगढ़

युवा रत्न पुरस्कार के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

युवा रत्न पुरस्कार के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 17 नवम्बर 2025/ युवा रत्न पुरस्कार हेतु इच्छुक व्यक्ति तथा संगठन 30 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय, जिला रायगढ़ में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। युवा रत्न सम्मान से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 9770752697 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में किये गये अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से युवा रत्न सम्मान योजना इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जारी की गई है। उपरोक्त योजनांतर्गत व्यक्तियों/संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने इस क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, संगठनों को युवा रत्न सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त योजना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र जैसेः- साधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य हेतु एक युवा एवं एक स्वैच्छिक संगठन को छत्तीगसढ़ युवा रत्न सम्मान जिसमें क्रमषः एक युवा को 2.5 लाख रूपये एवं एक संगठन को 5 लाख रूपये पुरस्कार राशि प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह सामाजिक साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण क्षेत्र, युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास), युवा रत्न सम्मान (मीडिया), युवा रत्न सम्मान( स्वास्थ्य), युवा रत्न सम्मान(विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी), युवा रत्न सम्मान(दिव्यांगजन), युवा रत्न सम्मान(कला एवं सगीत) एवं युवा रत्न सम्मान(लोककला) में सम्मान किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में एक युवा को एक लाख पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र, एक शॉल प्रदान की जाएगी। युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास) के पुरस्कार में केवल महिलाओं/बालिकाओं को ही प्रदाय की जाएगी। एक श्रेणी का युवा रत्न सम्मान, किसी व्यक्ति संगठन/संस्था को एक से अधिक बार नहीं दिया जाएगा। उक्त सम्मान हेतु छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा आयु 15 से 29 वर्ष ( जिस वित्तीय वर्ष के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाना है, उसके 1 अप्रैल को उसकी आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च में आयु 29 वर्ष से कम होना चाहिए) के मध्य होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button