सियासत

*राहुल गांधी ने जहां तालाब में कूदकर पकड़ी थी मछली, वहां भी कांग्रेस को मिली हार*

15 नवंबर  – बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. जिसमें महागठबंधन को करारी हार मिली. दोनों दलों के बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में प्रचार करते नजर आए थे. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने जिस बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मछुआरों के साथ गहरे पानी में जाकर मछली पकड़ी थी. जो उनकी जनता से जुड़ाव माना जा रहा था. वहीं बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्याशी को करारी हार मिली. कांग्रेस की अमिता भूषण करीब 31 हजार मतों से हार गईं.

 इस सीट पर पहले ही चरण में मतदान हो गया था, जिसमें कांग्रेस ने अमिता भूषण, भाजपा ने कुंदन कुमार और जनसुराज ने सुरेंद्र कुमार सहाय को प्रत्याशी बनाया था.

इस सीट से 8 बार जीती है कांग्रेस
इस सीट पर आज तक सबसे ज्यादा बार जीत कांग्रेस के नाम पर दर्ज है. कांग्रेस ने अब तक 8 बार यहां से चुनाव जीता है. वहीं दूसरे नंबर भाजपा ने 6 बार जीत दर्ज की है. इसके अलावा यहां से 3 बार सीपीआई और एक निर्दलीय प्रत्याशियों को भी जीत मिल चुकी है. बिहार की राजनीति में बेगूसराय हमेशा से ही राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. हालांकि यहां से ज्यादातर बार कांग्रेस को जीत मिली है, लेकिन इस बार कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई है.

कांग्रेस को मिली सिर्फ 6 सीटें
इस बार बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को मतदान हुआ. दोनों चरणों में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई. वोटिंग की गिनती 14 नवंबर को हुई. जिसमें एनडीए ने एकतरफा जीत अपने नाम कर ली. महागठबंधन की करारी हार देखने को मिली. कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली. वहीं, महागठबंधन में चुनाव लड़ रही RJD को 25 सीटे मिली हैं.

Related Articles

Back to top button