छत्तीसगढ़

आधार अपडेट करानेे के बाद रिटायर्ड कर्मचारी के अकाउंट से 1 लाख पार, पुलिस कर रही जांच

CG Fraud Case: बिलासपुर। रिटायर्ड कर्मचारी के अकाउंट से किसी ने 1 लाख रुपए निकाल लिए। 18 अप्रैल को बैंक से रुपए निकलने पहुंचे तो पता चला कि उनके अकाउंट से किसी ने आधार कार्ड का उपयोग कर 1 लाख निकाल लिए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, गनियारी निवासी भानु प्रकाश पिता बलभद्र प्रसाद गुप्ता (63) पीएचई रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंनें पुलिस को बताया कि मार्च माह में गनियारी स्थित चॉइस सेंटर में संचालक चूड़ामणि व कमल देवांगन के कहने पर अपना आधार कार्ड अपडेट कराया था। 18 अप्रैल को भानु प्रकाश बैंक से रुपए निकालने(CG Fraud Case) बिलासपुर पहुंचे।

READ MORE: सुप्रीम कोर्ट से छत्तीसगढ़ सरकार को राहत, तुरंत भर्ती और प्रमोशन के दिए आदेश

 

थाने में की शिकायत
पासबुक में एंट्री कराने के दौरान पता चला कि अकाउंट से 1 लाख चोरी हो चुके है। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि आधार कार्ड के माध्यम से किसी ने अकाउंट से रुपए निकाल लिए हैं। पीड़ित ने थाने पहुंच कर ऑनलाइन रुपए चोरी (CG Fraud Case)होने की शिकायत दर्ज कराई है।

कोटा पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर एसीसीयू की सहायता से साइबर ठग की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button