13th session of CG Vidhan Sabha:
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का तेरहवां सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। अब तक विधायकों ने इस सत्र के लिए सरकार से जानकारी के लिए 12 सौ सवाल लगाए हैं।
इस सत्र के दौरान 11 मार्च को बजट पेश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार एक लाख करोड़ रुपए का बजट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस बार का बजट सत्र राज्यपाल अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इस सत्र के दौरान कुल 13 बैठक होने वाली हैं। वहीं शुक्रवार तक की स्थिति में कुल 12 सौ सवाल लगाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि इनमें से 537 तारांकित, 494 अतारंकित सवाल ऑनलाइन लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर 89 तारांकित और 80 अतारांकित सवाल ऑफलाइन लगाए गए हैं।
इस विधानसभा सत्र के दौरान आधा दर्जन से अधिक विधेयक भी पेश होने वाले हैं। इसके अतिरिक्त मदनवाड़ा, ताड़मेटला न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जा सकती है।
Back to top button