छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक और हाथी की मौत हो गई है। हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। उसका शव बुधवार सुबह मक्के की खेत में पड़ा मिला है। बलरामपुर में 6 दिन के अंदर 2 हाथियों की जान चली गई। हाथी की मौत मामले में वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में एक साल में 16 हाथियों ने अलग-अलग कारणों से दम तोड़ दिया है।
खेत में तार भी लगा था
बलरामपुर जिले का ये ममला वाड्रफनगर ब्लॉक के कैलाशपुर गांव का है। जहां बुधवार सुबह खेत में एक हाथी का शव मिला है। वहा आसपास काम कर रहे लोगों ने हाथी का शव देखा था। जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है।
इस पर खेत मालिक को मौके पर बुलाया गया और उससे पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में खेत मालिक ने बताया कि उसने जंगली जानवरों के डर से खेत में कटीले तार में करंट लगाया था। जिससे जंगली जानवर उसके खेत में ना पहुँच सके। जिसके बाद वन विभाग ने खेत के मालिक को गिरफ्तार किया है।
9 और 10 जून : सूरजपुर के प्रतापपुर में एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई।
11 जून : बलरामपुर के अतौरी में मादा हाथी की मौत हुई थी।
15 जून : धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से हाथी के बच्चे ने दम तोड़ा।
18 जून : रायगढ़ के धरमजयगढ़ में करंट से हाथी की मौत।
24 जुलाई : जशपुर में करंट लगाकर नर हाथी को मारा गया ।
9 जुलाई : कोरबा में 8 साल के नर हाथी की इलाज के दौरान मौत
16 अगस्त : सूरजपुर में जहरीला पदार्थ खाने से नर हाथी की मौत।
23 सितंबर : रायगढ़ में धरमजयगढ़ के मेंढरमार में करंट लगने से हाथी की मौत।
26 सितंबर : महासमुंद के पिथौरा में संदिग्ध हालत में हाथी की मौत।
11 जूून 2021: सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा बीट के कक्ष क्रमांक 101 में नर हाथी का शव मिला
22 जून 2021: धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में मादा हाथी का शव मिला था।
10 अगस्त 2021: जशपुर में एक हाथी की मौत हुई।
14 अगस्त 2021: कोरबा जिले के कुदमुरा रेंज में 65 साल के मादा हाथी का शव मिला।
27 अगस्त 2021: बलरामपुर के मानपुर के जंगल में 7 महीने के हाथी के शावक का शव मिला।
01 अगस्त 2021: बलरामपुर के वाड्रफनगर इलाके में एक हाथी का शव मिला है।
Read More – प्रेमी को पाने के लिए प्रेमिका ने पार की सारी हदें, तांत्रिक के साथ मिलकर करती थी ये घिनौना काम, खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान