Raipur News: अंतिम संस्कार के लिए सत्यम का शव लेकर परिजन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लिए रवाना हो गए हैं. पिता सुभाष मसाला बेचने का काम करते हैं. दो भाइयों में सत्यम बड़ा लड़का था. हाल ही में उसने 10वीं की परीक्षा पास की थी.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित स्पेस जिम में बुधवार को एक्सरसाइज करने के दौरान 17 साल के नाबालिग की मौत हो गई. वह अपने डेली रूटीन के मुताबिक ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खमतराई थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया, 17 साल का सत्यम राहांगडाले भनपुरी के धनलक्ष्मी नगर का रहने वाला है. वह बुधवार को रोजाना की तरह सुबह जिम करने पहुंचा था. जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ रहा था, इसी बीच बेहोश होकर अचानक गिर गया.
जिम में मौजूद स्टाफ उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गया, जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, मौत के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा.
घटना के बाद परिजन सत्यम का अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी रवाना हो गए हैं. पिता सुभाष राहांगडाले मसाला बेचने का काम करते हैं. दो भाइयों में सत्यम बड़ा लड़का था. हाल ही में उसने 10वीं की परीक्षा पास की थी.