छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे द्वारा एक साथ 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यह इसलिए क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का काम चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।
विकास काम के कारण रानी कमलापति एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर समेत 18 ट्रेनों को एक से 8 तक कैंसल कर दिया गया है। अब इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।
1. बता दें कि एक फरवरी से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त होगी और चंदियारोड़-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
2. एक फरवरी से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन से शुरू होगी और कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी।