अमेरिका और भारत के बीच 2+2 बैठक शुरू, BECA समझौता पर बन सकती है बात …..
नई दिल्ली 27 अक्टूबर theguptchar.com|चीन से तनातनी के बीच भारत और अमेरिका के बीच आज सैन्य सहयोग को लेकर बड़ा करार हो सकता है. आज भारत और अमेरिका टू प्लस टू वार्ता के दौरान कई समझौते करने वाले हैं. इन समझौतों से भारत की सैन्य ताकत मजबूत होगी.
टू प्लस टू मीटिंग के दौरान भारत और अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट यानी बीका पर करार होने जा रहा है.दोनों देश इस साझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इस समझौते के तहत भारत को अमेरिका के संपन्न और अत्याधुनिक सैटेलाइट नेटवर्क का पूरा फायदा मिलेगा.
इससे भारतीय सेना और मजबूत हो जाएगी.इससे पहले सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भारत पहुंचे. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसी दौरान दोनों देशों के बीच सैन्य समझौता बेका पर सहमति बनी. इसके अलावा भी दोनों देशों के बीच कई और मुद्दों के लेकर सहमति बनी.