छत्तीसगढ़

21वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, एकल में यश और युगल में इन्होंने मारी बाजी…

21st State Level Badminton Competition:

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 21वी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कलेक्टर जिला बीजापुर के अध्यक्षता व कमलोचन कश्यप डीआईजी पुलिस के मुख्य आतिथ्य मे प्रतियोगिता(21st State Level Badminton Competition) का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल में यश योगी ने बाजी मारी बने। वहीं, युगल वर्ग मे वेंकट गौरव और संयम शुक्ला ने बाजी मारी।

विशिष्ट अतिथि सीओ 170 CRPF वीजे सुंदरम, उप पुलिस महा निरीक्षक सुदीप सर, डीएफओ अशोक पटेल सर, टू आई सी संजीव कुमार सर एवं सीनियर ऑडिटर नियंत्रक महालेखा परीक्षक कैग दिनेश कुमार सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान मे 24 जनवरी से 27 जनवरी तक स्पोर्ट कंप्लेक्स बीजापुर मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता (21st State Level Badminton Competition)का समापन 27 जनवरी को शाम 4 बजे हुआ।

READ MORE: Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां जाया सावंत का निधन, कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

 

इन्होंने मारी बाजी

एकल विजेता – यश योगी

उपविजेता – श्रेयांश जैसवाल

युगल विजेता – संयम शुक्ला एवम वेंकट गौरव

उप विजेता रोहित सिंह एवम श्रेयांश जैसवाल

महिला वर्ग युगल- विजेता रही हर्षिता अग्रवाल एवम तान्या मलिक उपविजेता जूही देवांगन रमा दत्ता

महिला एकल तन्नो चंद्रा

उपविजेता करिश्मा खडिकार

मिश्रित वर्ग में सुजय तंबोली एवं तान्या मालिक की जोड़ी ने सक्षम राजपाल एवम हर्षिता अग्रवाल को सीधे सेट मे पराजित किया।

इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका

इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे बीजापुर(Bijapur) जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पवन लुकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत मे बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष ने आए हुए समस्त खिलाडियों का धन्यवाद किया एवं आभार व्यक्त किया। जीते हुए खिलाड़ी पुणे नेशनल चैंपियनशिप(Championship) मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles

Back to top button