महासमुंद| चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसी सात लग्जरी गाड़ियां जब्त की है, जिसके सही दस्तावेज पुलिस को नही मिले| पुलिस ने सातों लग्जरी गाड़ियों को चोरी के संदेह पर जब्त कर लिया। वहीं आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
READ MORE: बारिश में भीगने का मौका अपने हाथ से न जाने दें, बरसात में नहाने के हैं कई गजब फायदे
आपको बता दें की जब्त लग्जरी गाड़ियों की कीमत करीब 62 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं गाडि़यों के बारे में पतासाजी शुरू कर दी है। वहीँ चालक इन गाडियों को बिना दस्तावेज के सड़कों पर बेहिचक चला रहा था, जैसे ही इस बता की भनक पुलिस को लगी, दुर्गापाली व हर्राटार के पास कार्रवाई कर गाडियों को जब्त किया गया।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि चोरी की लग्जरी गाडियां सरायपाली क्षेत्र में चल रही है। सूचना पर सरायपाली क्षेत्र में टीम ने संदेह के आधर पर वाहनों की चेकिंग की।
टीम ने सरायपाली हर्राटार के पास कार क्रमांक सीजी 13 यूजे 1836 को रोका, जिसमें मोहसीन खान पिता सिराज अहमद (27) सवार थे। टीम ने कार सवार मोहसीन से कागजात पेश करने को कहा, लेकिन वे कागजात पेश नहीं कर पाया।गिरफ्तार आरोपियों में मोहसीन खान (27), रोहिनापुर बसना निवासी मनोज नायक (37), कबीर नगर सना निवासी मोमीन खान (25), दुर्गापाली निवासी किशोर पटेल (23), किशन पटैल (22), नोवल पटेल (23) व कमलेश पटेल (34) शामिल है ।
READ MORE: पति का वेतन जानने का पत्नी को पूरा हक, सूचना आयोग ने केंद्रीय सहकारी बैंक को लगाई फटकार
बात दें की आरोपी मोहसीन खान से मारूती सियाज क्रमांक सीजी 13 यूजे 1836, मनोज नायक से होण्डा अमेज क्रमांक सीजी 04 एमके 0764, किशोर पटेल से टाटा जेस्ट क्रमांक सीजी 04 एलडी 8295, मोमीन खान से मारूती आर्टिका क्रमांक सीजी 04 एलपी 1347, किशन पटेल से मारूती डिजायर क्रमांक सीजी 04 एपपी 9444, नोवल पटेल से टाटा जेस्ट क्रमांक सीजी 04 एपएफ 4710 ए वं कमलेश पटेल से मारूती आर्टिका क्रमांक बना नंबर को बरामद किया गया है ।
READ MORE: मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा