बिग ब्रेकिंगभारत

Good News! होली से पहले इन कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में 8000 का इजाफा…

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होली से पहले सरकार की ओर से तोहफा दिया गया हैl दरअसल, अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और भत्ता है। आप सभी को बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों का वेतन 1000 रुपये से बढ़कर 8000 रुपये हो गया हैl जी हां, और त्योहार से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सिविल सेवा के जोखिम भत्ते को बढ़ाने का फैसला किया है।

केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर कर्मचारियों को यह भत्ता दिया जाता है और यह वह है जो इस तरह के भत्तों को बढ़ाने का फैसला करता है। फिर सरकार की सहमति के बाद इसकी घोषणा की जाती है।

दरअसल, रक्षा विभाग में कई श्रेणियों के असैन्य कर्मचारियों को भी जोखिम खातों का लाभ दिया जाता है। हालांकि, यह भत्ता भी post के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है। अगर इस विशेष भत्ते की गणना सालाना आधार पर की जाए तो इसने कर्मचारियों के वेतन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना कर दिया है।

बता दें कि इस श्रेणी में आने वाले कर्मचारियों के भत्ते के तहत अकुशल कर्मियों को 90 रुपये प्रति माह का जोखिम भत्ता दिया जाएगाl और इसके अलावा अर्ध-तकिया कर्मियों को यह भत्ता 135 रुपये, कुशल कर्मियों को 180 रुपये, अराजपत्रित अधिकारी को 408 रुपये और राजपत्रित अधिकारी को 675 रुपये प्रति माह मिलेगा।

Related Articles

Back to top button