Black fungal infection covid: संक्रमण की दूसरी लहर (corona second wave) में कई मरीज़ ठीक होने के बाद एक नई परेशानी से जूझ रहे हैं. इस परेशानी का नाम है म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) या ब्लैक फंगस. इसमें मरीज की आंख खराब हो जाती है,
उसे निकालना पड़ता है. इससे जान तक चली जा रही है. महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस की वजह से कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. ये लोग कोविड-19 को मात दे चुके थे, लेकिन ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए.
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DMER) के प्रमुख, डॉक्टर तात्याराव लहाने ने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में अब तक इलाज करानेवाले ऐसे 200 मरीजों में से आठ की से मौत हो गई है.
ये लोग कोविड-19 से बच गए थे, लेकिन कवक संक्रमण ने उनकी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला किया जो जानलेवा साबित हुआ.
Back to top button