राजस्थान| देश में कोरोना अपने पाँव पसारे जा रहा हैं वहीँ शादियाँ थमने का नाम नही ले रही हैं| लगातार कोरोना नियमों को ताक में रखते हुए शादी समारोह का आयोजन हो रहा हैं|
Read More: सरकारी नौकरी: 53000 पदों पर भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
इसी कड़ी में राजस्थान के गांव में एक दिन में 95 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से दहशत फ़ैल गया|दरअसल झुंझनु जिले के स्यालू कला गांव में तीन शादियों में शामिल हुए 150 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 95 लोग पॉजिटिव निकले|
इतना ही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई| इसके बाद से आसपास के गांवों में डर का माहौल है| स्यालू कला गांव के रहने वाले सुरेंद्र शेखावत का कहना है जब उन लोगों के कोरोना की जांच हुई थी तब गांव के 95 लोग पॉजिटिव गाए थे|
Read More: नक्सलियों के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, अजित डोभाल आएंगे बस्तर!
25 अप्रैल को तीन शादिया थी और इस दौरान दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई| पहले गांव के लोग कोरोना को नहीं मानते थे और खुलेआम घूमते रहते थे| जब हर किसी जांच की गई तो तभी यहां पर डर का माहौल है और लोग अपने घरों के अंदर बैठे हैं|
इतना ही नहीं वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जैसे ही उनके गांव में कोरोना वायरस के मामले बढ़े उसके बाद से ही अधिकारियों ने यहां आना मुनासिब नहीं समझा| लोग उनके गांव का नाम सुनकर ही पहले ही राह बदल लेते हैंगांवों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है, सड़के खाली हैं, बच्चे घरों के अंदर बंद है और लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं|
Read More: पंजाबः इंडियन एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
राजस्थान सरकार ने शादी समारोह पर में सिर्फ 11 लोगों के शामिल होने की छूट दी हुई है, नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये जुर्माना करने का नियम भी है| बावजूद इसके लोग इन नियमोंकी पूरी तरह से अनदेखी की जिसका खामियाजा दूसरे लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है|
Read More: Facebook का दावा, 40 हजार से ज्यादा यूजर्स का डेटा चाहती थी केंद्र सरकार