छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस से मेडिकल ऑफिसर की मौत, 200 के करीब पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

बिलासपुर/रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं| इसी बीच बिलासपुर पुलिस अस्पताल के एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें की कोरोना संक्रमण से उबरने के दौरान ही वे फंगस की चपेट में आ गए थे।

READ MORE: World Bicycle Day 2021: मिलिए इस लड़की से जिसने साइकिल से नाप दिए 14 देश, सड़कों पर गुजारनी पड़ी कई रातें

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीपी सोनकर (61) को पिछले महीने कोरोना हो गया था। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी थी।

READ MORE: छत्तीसगढ़ की बेटी ने फतह किया दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत, CM बघेल समेत अन्य मंत्रियों के बधाइयों का लगा तांता

कोरोना ठीक होने के बाद वे ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए थे। उसके बाद उन्हें रायपुर के डॉ. आम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया, ब्लैक फंगस का संक्रमण उनके दिमाग तक पहुंच गया था। पिछले दिनों उनकी सर्जरी की गई। उसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

READ MORE: Good News: पटना AIIMS में शुरू हुआ बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल, तीन बच्चों को लगाई गई पहली Corona वैक्सीन

डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल की प्रवक्ता शुभ्रा सिंह ने बताया, कोरोना के बाद की दिक्कतों के साथ डॉ. सोनकर को 29 मई को भर्ती कराया गया था। उन्हें हाइपरटेंसन और दूसरी दिक्कतें भी थीं। उनकी सर्जरी हुई लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : अवैध सैनिटाइजर फैक्ट्री का भांडा फोड़, ड्रग विभाग ने छापेमारी कर बरामद किया सैकडों लीटर अमानक सैनिटाइजर

आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी ब्लैक फंगस के 190 मरीज हैं। इनमें से 144 मरीज तो रायपुर एम्स में भर्ती हैं। 26 मरीज डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में हैं। अन्य मरीज दूसरे जिलों के सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इन मरीजों में से 60 से अधिक की सर्जरी की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button