नई दिल्ली| शहर और कस्बों में रहने वाले लोग खाना बनाने के लिए पूरी तरह से LPG सिलेंडर पर निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में कई बार आपका गैस सिलेंडर रात में खत्म हो जाता है या फिर ऐसे समय में खत्म होता है, जब आपके पास सिलेंडर भरवाने का समय नहीं होता है और आप परेशान हो जाते हैं।
READ MORE: नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में एल्डरमैनों की हुई नियुक्ति, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया सूची
इन हालातों से बचने के लिए हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। इसके जरिए आप पहले ही पता कर सकते हैं कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची है और उस हिसाब से आप नया सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन, पहले ही दिन राजधानी समेत अन्य जिलों में बरसे बदरा
आपके सिलेंडर में कितनी गैस है यह पता करने के लिए सबसे पहले एक कपड़े को पानी में भिंगोकर गीला कर लें। अब इस गीले कपड़े से सिलेंडर में एक मोटी रेखा खींच लें। इसके बाद 10 मिनट इंतजार करें।
READ MORE: Happy Birthday Sonam Kapoor: बर्थडे पर पत्नी Sonam के लिए आनंद आहूजा ने लिखी ये खास बात, खूब हो रही हैं चर्चा
अब आपके सिलेंडर का जो भाग खाली होगा वहां का पानी जल्दी सूख जाएगा और जहां तक गैस होगी वहां का पानी देर से सूखेगा। इस तरीके से आप आसानी से अपने सिलेंडर में गैस की मात्रा का पता लगा सकते हैं।
READ MORE: गुप्तचर टेक : भारत में लॉन्च हुआ Vivo का अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन Vivo Y73, यहाँ जानिए इसकी कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में
दरअसल, सिलेंडर का खाली हिस्सा गर्म होता है इसलिए खाली हिस्से का पानी जल्दी सूखता है और गैस से भरा हुआ हिस्सा ठंडा होता है इसलिए गर्म हिस्से का पानी देर से सूखता है।