भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के द एजिस बाउल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट का चैंपियन चुना जाना है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब को जीतने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगे। क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश इस फाइऩल मैच का मजा किरकरा कर सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन 61 फीसदी बारिश हो सकती है। वहीं वेदर चैनल ने 90 प्रतिशत बारिश की बात कही है।
बुरी खबर सिर्फ मैच के पहले दिन को लेकर ही नहीं है, बल्कि 19, 20 और 22 जून यानी टेस्ट के दूसरे, तीसरे और पांचवें दिन भी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। सिर्फ 21 जून यानी चौथे दिन के खेल के वक्त मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है।
फाइनल के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होगी और इस दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर वेदर के मुताबिक टेस्ट मैच के पांचवे और अंतिम दिन 62 प्रतिशत बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं अगर बारिश से खेल प्रभावित होता है तो ICC ने 23 जून का दिन रिजर्व्ड डे के तौर पर रखा है।
बता दें कि ICC के नियमों के मुताबिक अगर मैच ड्रॉ रहता है या टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने-अपने 15 खिलाडि़यों के नामों का ऐलान कर दिया है।
Back to top button