छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़ : हेड कांस्टेबल से SBI ने की 90 हजार की ठगी? 8 किश्तों में निकाल लिए पूरे पैसे

बालोद। जहां एक ओर पुलिस सायबर फ़्रॉड से बचने के लिए लोगो को टिप्स दे रही हैं वहीं दूसरी ओर खुद ही ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है।

READ MORE: बड़ी खबर: साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस, जांच में सभी नमूने पाए गए संक्रमित

मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के महामाया थाने का हैं, यहां पदस्थ हेड कांस्टेबल दिलीप उइके (55 वर्ष) के खाते से 8 किश्तों में करीब 90 हजार रुपए निकाल लिए गए।

READ MORE: Education: ISRO में मुफ्त ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

हेड कांस्टेबल दिलीप उइके ने बताया कि वह महामाया थाना में तैनात है, उसके मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया। जिसके बाद उसने दोबारा उसी नंबर पर फोन लगाया। नाम पूछने पर उधर से बताया गया कि फोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच न्यू मुंबई सेक्टर 3 से है। फोन पर बात करने वाले ने अपना नाम दीपक वर्मा बताया।

READ MORE: अब बिना वैक्सीनेशन के नही मिलेगा सैलरी, आदेश जारी

दीपक वर्मा ने दिलीप से कहा कि बैंक के एप से गलती से उनके एकाउंट से कुछ पैसे कट गए हैं। अगर दिलीप उसको कुछ डिटेल बताएगा तो पैसे वापस आ जाएंगे। दिलीप झांसे में आ गया। फिर फोन पर कुछ जानकारी मांगी गई और ओटीपी पूछा गया। दिलीप ने सब बता दिया। जानकारी देते ही उसके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के मैसेज आने शुरू हो गए। कुछ ही देर में उसके बैंक के खाते से 8 किश्तों में 89 हजार 986 रुपए निकल गए।

READ MORE: WTC Final: आज से शुरू होगा टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के लिए महा मुकाबला, भारत के पास इतिहास रचने का मौका, डीडी स्पोर्ट्स पर होगा सीधा प्रसारण… 

फिलहाल दिलीप कुमार उइके की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश जारी है, इस मामले में साइबर सेल की मदद लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button