खेल

WTC Final: आज से शुरू होगा टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के लिए महा मुकाबला, भारत के पास इतिहास रचने का मौका, डीडी स्पोर्ट्स पर होगा सीधा प्रसारण

World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में आज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 3 बजे से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसे चैंपियनशिप को टेस्ट फॉर्मेट का वर्ल्ड कप कह सकते हैं।
READ MORE: WHO और AIIMS के सर्वे में हुआ खुलासा, कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित हैं बच्चे….
इंग्लैंड के साउथैंप्टन का मैदान अगले कुछ दिनों के लिए एतिहासिक लम्हे का गवाह बनेगा। पहली बार ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर होगा। भारतीय टीम जहां विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट गदा को अपने नाम करने उतरी वहीं न्यूजीलैंड अपने कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में पिछले दो दशक में अपना ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का प्रयास करेगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में हावी हुआ मानसून! 15 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, पूर्वानुमान जारी
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी इसी महामुकाबले के साथ शुरू होने जा रहा है और दुनिया भर में मौजूद दोनों देशों के करोड़ों फैंस की नजरें इन पर टिकी रहेंगी। क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश इस फाइऩल मैच का मजा किरकरा कर सकती है। बता दें कि ICC के नियमों के मुताबिक अगर मैच ड्रॉ रहता है या टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्‍त विजेता घोषित किया जाएगा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान नस कटने से महिला की मौत, 3 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज
फाइनल को देखते हुए इस बारे में चर्चा चली थी कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज किस तरह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। लेकिन गावस्कर और पनेसर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि साउथैम्पटन में फिलहाल जो गर्मी पड़ रही है वह भारत के स्टार स्पिनर्स अश्विन और जडेजा को पिच से मदद दिला सकती है।
READ MORE: ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकता है साफ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : चंद पैसों की लालच में पटवारी ने बेची सरकारी जमीन, फर्जी दस्तावेज तैयार कर किया फ्रॉड
दूरदर्शन पर देख सकेंगे फाइनल मुकाबला
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है कि इस खिताबी मुकाबले का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी उठाया जा सकेगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार WTC फाइनल खेला जा रहा है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : अब शादी-पार्टियों में होगी पहले जैसी रौनक, बैंड-बाजा बजाने की मिली अनुमति, 50 लोग हो सकेंगे शामिल
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button