बिग ब्रेकिंगभारतमेडिकलहेल्थ

WHO और AIIMS के सर्वे में हुआ खुलासा, कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित हैं बच्चे….

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी हैं, वहीं संभावित तीसरी के मद्देनजर देश-प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में WHO और एम्स की स्टडी में पता चला है कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर में वयस्कों की तुलना में बच्चों पर कोरोना का ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में हावी हुआ मानसून! 15 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, पूर्वानुमान जारी

बता दें कि स्टडी देश के पांच राज्यों में हुई जिसमें 10 हजार सैम्पल लिए गए थे। एम्स के एक अध्ययन के मुताबिक बच्चों में सेरो-पॉजिटिविटी रेट वयस्कों से ज्यादा थी।वायरस के मौजूदा वैरिएंट से तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना कम है।

READ MORE: गौतम अडाणी से छीन गया एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस शख्स का ताज! तीन दिन में गंवाए 69 हजार करोड़ रुपये

स्टडी के लिए 15 मार्च 2021 से 10 जून 2021 के डेटा कलेक्ट किए गए हैं। कुल मौजूद डेटा में से 4509 लोगों ने सर्वे में भाग लिया जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के 700 लोग थे और 18 साल से अधिक के 3809 थे।18 से कम उम्र के लोगों में सेरो पॉजिटिविटी 55.7 फीसदी थी, वहीं 18 से ज्यादा उम्र वालों में 63.5% थी।

READ MORE: कोरोना की तीसरी लहर से पहले छत्तीसगढ़ ने कसी कमर, गांवों से लेकर शहरों तक मजबूत होंगे सरकारी अस्पताल

परिणाम बताते हैं कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा पहले ही इससे संक्रमित हो चुका था बच्चों और वयस्कों के बीच सीरो-पॉजिटिविटी दर में अंतर बताता है कि जैसे-जैसे बीमारी बढ़ रही है ये सभी आयु वर्ग को समान रूप से प्रभावित कर रही है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान नस कटने से महिला की मौत, 3 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज

महामारी के दौरान स्कूल बंद थे और वयस्कों की तुलना में बच्चे घरों में ज्यादा रहे लेकिन बच्चों के लिए, संक्रमण का स्रोत ये रहा जब घर के बड़ी उम्र के लोग काम काज के लिए घर से बाहर निकले और अपने साथ इंफेक्शन लेकर घर आए। कुल मिलाकर, परिणाम बताते हैं कि बच्चे और वयस्क समान रूप से COVID 19 संक्रमण के लिए संवेदनशील हैं।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : चंद पैसों की लालच में पटवारी ने बेची सरकारी जमीन, फर्जी दस्तावेज तैयार कर किया फ्रॉड

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button