खेल

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने अपने ‘रॉकेट थ्रो’ से तोड़ा स्टंप, दर्शक हुए हैरान! देखें Video…

IPL 2022, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को हुए गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच ज़बरदस्त मुकाबला हुआ।

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पूरे मैच में छाए रहे। हार्दिक (Hardik Pandya) ने पहले तो बल्ले से आग ऊगली, इसके बाद फील्डिंग के दौरान भी उनका कमाल देखने को मिला।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने अपने रॉकेट थ्रो से Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को Run out किया। हार्दिक द्वारा फेंके गए डायरेक्ट थ्रो की पावर इतनी तेज़ थी कि स्टम्प ही टूट गया।

इस थ्रो के बाद कुछ देर के लिए मैच भी रुक गया था, क्योंकि अंपायर्स को स्टम्प बदलना पड़ा था। बता दें कि आज के दौर में स्टम्प इलेक्ट्रॉनिक होते हैं, जिसमें लाइट लगी हुई होती है। साथ ही बेल्स भी लाइटनिंग वाले होते हैं, ऐसे में उन्हें बदलना भी इतना आसान नहीं होता है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मिड ऑफ पर शॉट खेला था और एक रन चुराने का प्रयास किया था। मगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने गेंद पकड़ी और डायरेक्ट हिट मारी, जो सीधा मिडिल स्टम्प पर जाकर लगी।

READ MORE: शर्मनाक! शादी के दूसरे दिन पत्नी से बोला पति- ‘मेरे दोस्तों को भी खुश कर दो’ और फिर…

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए ये मैच काफी शानदार गया, उन्होंने बैटिंग करते हुए भी कमाल दिखाया। पंड्या ने अपनी तूफानी पारी में 87 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के मारे और 8 चौके लगाए। हार्दिक की कमाल की पारी के दम पर ही गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) 192 के स्कोर तक पहुंच गई थी, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स केवल 155 रन ही बना सकी और 37 रनों से मुकाबला हार गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button