खेल

WTC FINAL: आज मिलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता, ‘रिजर्व-डे’ करेगा फैसला, जानिए कैसा रहेगा मौसम

World Test Championship Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बारिश से प्रभावित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमें लगभग बराबरी की स्थिति में नजर आ रही थीं। लेकिन आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर बारिश के कारण मैच में बाधा आई तो मैच छठे दिन यानी रिजर्व डे में भी कराया जाएगा। पहले दिन ही ये तय हो गया था कि मैच अब पांच नहीं बल्कि छह दिन तक चलेगा।
READ MORE: बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में 135 करोड़ की 27 किलो हेरोइन जब्त, एक तस्कर ढेर
भारत के पहली पारी के 217 रन के जवाब में कीवी टीम कप्तान केन विलियमसन के 49 रनों की मदद से 249 रन बनाने में सफल रही। भारत की ओर से मुहम्मद शमी ने 76 रन देकर चार विकेट झटके। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए थे। इस तरह अब भारत ने 32 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके आठ विकेट बाकी है। अब देखना होगा कि छठे दिन भारतीय टीम पारी घोषित कर न्यूजीलैंड को लक्ष्य देना पसंद करेगी या ड्रा के लिए खेलना चाहेगी। आइसीसी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यदि फाइनल ड्रा रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
READ MORE: बड़ी खबर: डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट देश में ला सकता है तीसरी लहर, इन राज्यों में बढ़ रहा खौफ
हालांकि जहां तक आज के मौसम की बात की जाए तो ये करीब करीब पक्का लग रहा है कि आज पूरे दिन का खेल होगा। हो सकता है कि कुछ देर के लिए बूंदबांदी हो, लेकिन ऐसा नहीं होगा कि पूरे दिन खेल ही न हो, ये क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। कोई भी ये नहीं चाहेगा कि दो टीमें जो लगातार अच्छा खेलने के बाद यहां तक पहुंची हैं, वे विजेता न बन पाएं। हालांकि मैच किस ओर रुख करेगा, ये अभी कहना तो मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि लंच ब्रेक तो अंदाजा लग जाएगा कि मैच किस ओर जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button