छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

कई मुठभेड़ से बच निकला था ये नक्सली नेता, इलाज के अभाव से बीहड़ जंगल में तोडा दम

दंतेवाड़ा . पुलिस ने अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर व नार्थ तेलंगाना स्टेट कमेटी सेक्रेट्री हरिभूषण की मौत तेलंगाना सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के जंगल में सोमवार की दोपहर हो गई।
40 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली हरिभूषण संभवत: कोरोना या एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री के सेवन के चलते फ़ूड पॉइज़निंग से गंभीर रूप से पीड़ित था। उचित इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का दावा है कि उसके साथ ही करीब दर्जनभर अन्य बड़े व सीनियर नक्सली कैडर भी गंभीर रूप से बीमार हैं। इनमें नक्सली मिलिट्री बटालियन कंपनी नंबर-2 का कमांडर सोनू, बटालियन मेंबर जयमन, देवे, नंदू, डीवीसीएम राजेन्द्र, विनोद जैसे लीडर भी शामिल हैं।
READ MORE : WTC FINAL: आज मिलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता, ‘रिजर्व-डे’ करेगा फैसला, जानिए कैसा रहेगा मौसम
बीमार नक्सलियों को नहीं मिल पा रहा इलाज
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि बीमार नक्सली अपने सीनियर लीडरों से इस बात को लेकर काफी खफा हैं कि उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। घटिया किस्म की खाद्य सामग्रियां खाने को दी जा रही हैं। एसपी डॉ. पल्लव ने सभी बीमार व अन्य नक्सलियों से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर इलाज की सुविधा व छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है।
READ MORE : बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में 135 करोड़ की 27 किलो हेरोइन जब्त, एक तस्कर ढेर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button