Uncategorized

रिजल्ट ने ले ली बाप-बेटे की जान, 10वीं में सप्लीमेंट्री आने पर रोज पड़ती थी पिता से डांट, तंग आकर बेटे ने लगाईं फांसी…

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 10वीं के रिजल्ट ने एक बाप-बेटे की जान ले ली। बेटे के एग्जाम में सप्लीमेंट्री आने पर पिता बेटे को रोज डांटते थे। पिता से रविवार रात हुए विवाद के बाद बेटे ने अपने कमरे में मां की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी और फिर पिता ने भी उसी फंदे से लटक के आत्महत्या कर ली|

READ MORE: मानेश महात्मे बनें WhatsApp Payment के इंडिया हेड, Amazon में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी

जानिए क्या हैं मामला?

मिली जानकरी के मुताबिक आश्रय परिसर निवासी जी. जय प्रकाश (44) आंध्रा स्कूल में कार्यालय सहायक थे। उनका बेटा जी. निशांत (19) विशाखापट्नम में रहकर पढ़ाई करता था और 10वीं का छात्र था। पिछले साल जब लॉकडाउन लगा तो वह घर लौट आया।

READ MORE: Breaking News: प्रवासी मजदूरों पर SC का बड़ा आदेश, सभी राज्य 31 जुलाई तक ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ लागू करें- सुप्रीम कोर्ट

उसने 10वीं की परीक्षा दी, उसमें सप्लीमेंट्री आई थी। इसकी मार्कशीट वह अपने साथ नहीं लाया था। इस बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता था और निशांत की डांट पड़ती थी। पिता-पुत्र के बीच रविवार को भी इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ। इसके बाद निशांत रात करीब 11 बजे अपने कमरे में चला गया। इसके बाद उसने कमरे में ही साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

READ MORE: तांत्रिक ने की हैवानियत की सारी हदें पार, भूत भगाने के नाम पर लड़की के जिस्म को अगरबत्तियों दागा, फिर….

थोड़ी देर बाद निशांत की छोटी बहन कृति ने भाई का शव फंदे पर लटके देखा तो पिता को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पिता-पुत्री ने फंदा काटकर शव नीचे उतारा। इसके बाद कृति पड़ोसियों को इसकी जानकारी देने के लिए चली गई। थोड़ी देर बाद जब कृति पड़ोसियों के साथ लौटी तो उसके पिता फंदे से लटक रहे थे। उन्होंने भी उसी साड़ी का फंदा बनाया था, जिससे लटक कर निशांत ने खुदकुशी की थी।

READ MORE: देश में आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर! बच्चों के वैक्सीनशन पर बड़ा अपडेट….

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button