यूं तो मोबाइल के नुकसान को लेकर कई सर्वे आ चुके हैं और ये भी साबित भी हो चुका है कि मोबाइल और इस जैसी डिवाइस का इस्तेमाल बेडरूम में रिश्ते में दरार ला सकता है। लेकिन एक नई स्टडी में कई हैरान करने वाली चीजें सामने आई है।
स्टडी के मुताबिक, मोबाइल ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है बल्कि पुरुषों को भी नपुंसक बना सकता है। फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि जो शख्स एक दिन में कम से कम एक घंटा भी मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है उसका स्पर्म नष्ट हो रहा है और स्तर में भी गिरावट आ रही है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप अपनी जेब में ज्यादा देर तक अपना सेलफोन रखते हैं, तो इससे आपके शरीर पर रेडिएशन से होने वाला खतरा बढ़ जाता है। यह आपके बैग में रखे मोबाइल से होने वाले नुकसान से दोगुना से लेकर सात गुना तक असर डाल सकता है। मोबाइल रेडिएशन का बुरा असर व्यक्ति के डीएनए स्ट्रक्चर पर पड़ने के साथ दिल को भी नुक्सान पहुंचता है।
एक्सपर्ट की मानें तो, पेंट की जेब में मोबाइल रखने से रेडिएशन व्यक्ति की पेल्विक बोन्स को कमजोर और घनत्व को कम करती है। स्टडी में पाया कि जिन पुरुषों को मोबाइल की तल लगी हुई थी उनमें ऐक्टिव स्विमिंग स्पर्म और उसकी क्वालिटी दोनों में भारी गिरावट आई है। इसकी वजह फोन और उसकी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ऐक्टिविटी के कारण स्पर्म प्रभावित हो रहा है।
अध्ययन में सेल फोन का रोजाना 4 घंटे से ज्यादा जेब में रखने का सबंध अपरिपक्व शुक्राणुओं से जुड़ा हुआ पाया गया है। इसके अलावा, सेलफोन का अधिक उपयोग पुरुषों में प्रजनन क्षमता को बढ़ाने वाले डीएनए को भी नुकसान पहुंचाता है। कई शोधकर्ताओं ने यह भी पाया है कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने वाले मध्यम और उच्च आय वर्ग के 14 प्रतिशत जोड़ों ने गर्भधारण करने में कठिनाई का अनुभव किया है।
ब्रिटिश विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल से निकलने वाली हिट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें स्पर्म को ‘कूक’ करके खत्म कर देती हैं। अध्ययनकर्ताओं ने सलाह दी है कि मोबाइल जेब में नहीं, बल्कि अंगों से 20 इंच दूर रखा जाना चाहिए।
Back to top button