वारदात

क्राइम: ग्रामीणों ने दंपति की टांगी और गड़ासे से काटकर की हत्या, झाड़-फूंक का काम करता था पति

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में लोगों ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक दंपत्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। गांव वालों को उस पर काला जादू करने का शक था। ऐसे में उन्होंने संबंधित शख्स और उसकी पत्नी को टांगी-गड़ासे से काट डाला। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: उच्चतम न्यायालय का सुप्रीम आदेश: कोरोना से मरने वालों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा, सरकार खुद तय करे राशि
जानकारी के मुताबिक, मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन गांव का है, जहां तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक दंपत्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना सुबह लगभग 5 बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों की भीड़ ने गांव की 55 वर्षीय पनवा देवी और 60 वर्षीय उसके पति फकीरा भुईया की हत्या टांगी, गड़ासा व कुदाल से काटकर कर दिया।
READ MORE: शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, लाखों के जेवर और 10 लाख नकदी गायब, जाँच में जुटी पुलिस
फकीरा भुइयां गांव में झाड़फूंक का काम करता था। इसी दौरान गांव में कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी और उसका आरोप ग्रामीणों ने फकीरा भुइयां पर लगाया था। मृतक के बेटे ने बताया कि मंगलवार की रात गांव के कुछ लोगों से जमकर बहस हुई थी। लेकिन विवाद न बढ़े इसको लेकर आपसी समझौता करा दिया गया था। लेकिन समझौते के बाद आज सुबह फकीरा और उसकी पत्नी की पीटपीटकर हत्या कर दी गई।
READ MORE: वाह मंत्री जी! स्‍कूल शिक्षा मंत्री के विवादित बोल, मनमानी फीस की शिकायत पर बोले- मरना है तो मर जाओ…
घटना की सूचना पर मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भिजवा दिया है। मदनपुर थाने की पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button