छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
CG Breaking: छत्तीसगढ़ में 40 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों के बदले SP, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है| दुर्ग, बिलासपुर, गरियाबंद, महासमुंद सहित दर्जनभर जिलों के एसपी बदले गए हैं|
READ MORE: Crime: 2 नाबालिग बेटियों ने पिता को उतारा मौत के घाट, टंगिया से हमला कर वारदात को दिया अंजाम
बता दें की इनमें 21 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। रतन लाल डांगी सरगुजा रेंज के प्रभारी IG बनाए गए हैं। वहीँ दीपक कुमार झा (एसपी बिलासपुर), जितेंद्र सिंह मीणा (एसपी बस्तर), प्रशांत कुमार अग्रवाल (एसपी दुर्ग), पारुल माथुर (एसपी गरियाबंद), अमित तुकाराम कांबले (एसपी सरगुजा), अभिषेक मीणा (एसपी रायगढ़), सदानंद कुमार (एसपी बालोद), अरविंद कुमार कुजुर (एसपी बेमेतरा), संतोष सिंह (एसपी कोरिया), मोहित गर्ग (एसपी कवर्धा), भोजराम पटेल (एसपी कोरबा), शलभ कुमार सिंहा (एसपी कांकेर), भावना गुप्ता(एसपी सूरजपुर), दिव्यांग पटेल (एसपी महासमुंद), यू. उदय किरण (एसपी नारायणपुर), त्रिलोक बंसल (एसपी मरवाही), दुखुराम आंचला (एसपी मुंगेली), सुनील शर्मा (एसपी सुकमा), प्रशांत कुमार (एसपी जांजगीर), प्रफुल्ल ठाकुर (एसपी धमतरी), गिरिजा शंकर जायसवाल (एसपी सीएम सुरक्षा) रायपुर का प्रभार मिला हैं|
READ MORE: छत्तीसगढ़ : सहायक कलेक्टर्स को मिली नई पदस्थापना, आदेश जारी… यहाँ देखें पूरी लिस्ट