भारत

रिजॉर्ट में जुआ खेलते पकड़ाया BJP विधायक, शराब की बोतलों के साथ 25 अन्य गिरफ्तार

गुजरात में खेड़ा जिले की मटर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक को उनके रिजॉर्ट पर जुआ खेलने और खराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल विधायक समेत 25 अन्य को पंचमहल जिला पुलिस ने गुरुवार को जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
READ MORE: Pew Survey: भारत के मुसलमान चाहते हैं उनका हो अलग कोर्ट, 95% मुस्लिमों को भारतीय होने पर नाज…
स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि पंचमहल पुलिस ने जिले के पावागढ़ कस्बे के निकट एक रिजॉर्ट में गुरुवार रात छापेमारी की‌। इस दौरान विधायक केसरी सिंह सोलंकी को 25 अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया। यह क्लब गोधरा-पावागढ़ रोड पर स्थित है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने सोलंकी और 25 अन्य को जुआ खेलते हुए पाया। हमने उनके पास से शराब की बोतलें भी बरामद कीं,आगे की जांच जारी है’
READ MORE: छत्तीसगढ़: लेडी सिंघम अंकिता शर्मा को ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी, नक्सलियों के गढ़ में बनाया गया ASP
पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 महिला और 18 पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 7 शराब की बोतलें भी जब्त की हैं। पुलिस के मुताबिक विधायक के रिजॉर्ट में सभी पार्टी कर रहे थे और जुआ खेल रहे थे। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में बीजेपी के विधायक का इस तरह से गिरफ्तार होना बीजेपी के लिए काफी परेशानी का सबब बन सकता है।
READ MORE: रातोंरात कौन चुरा ले गया 1 किलोमीटर सड़क, गांव वालों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button