गुप्तचर विशेष

Pew Survey: भारत के मुसलमान चाहते हैं उनका हो अलग कोर्ट, 95% मुस्लिमों को भारतीय होने पर नाज…

अमेरिकी थिंक-टैंक ‘प्यू'(Pew) के नए सर्वे में ज्यादातर लोगों का कहना है कि ‘सच्चे भारतीय’ होने के लिए सभी धर्मों का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है। सर्वे में कहा गया है, ‘भारतीय इस विचार को लेकर एकजुट हैं कि अन्य धर्मों का सम्मान करना उनके अपने धार्मिक समुदाय का सदस्य होने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। मगर वो अंतर्धार्मिक शादियों को सही नहीं मानते’
READ MORE: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में एक और जवान हुआ लापता! दो दिन पहले घर जाने के लिए निकला था कांस्टेबल
प्यू रिसर्च टीम के अनुसार, उसने कोरोना संकट से पहले 2019-20 में 30 हजार भारतीयों पर सर्वे किया, जिसमें यहां राष्ट्रवाद,धार्मिक आस्था और सहिष्णुता को लेकर शोध किया गया। सर्वे में सामने आया कि भारत के दूसरे सबसे बड़े धर्म, इस्‍लाम को मानने वाले 95 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्‍हें भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस होता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: लेडी सिंघम अंकिता शर्मा को ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी, नक्सलियों के गढ़ में बनाया गया ASP

वहीं 85 प्रतिशत इस बात को मानते हैं कि भारतीय संस्‍कृति सबसे बेहतर है। 24 प्रतिशत मुस्लिमों का कहना है कि उन्‍हें भारत में भेदभाव का सामना करना पड़ा है। वहीं 21 प्रतिशत हिंदू भी कहते है कि उन्‍हें भारत में धार्मिक भेदभाव झेलना पड़ा है।
READ MORE: रातोंरात कौन चुरा ले गया 1 किलोमीटर सड़क, गांव वालों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

सर्वे की कुछ प्रमुख बातें

* 36% भारत के लोग ये नहीं चाहते हैं कि उनका पड़ोसी मुसलमान हो… जैन धर्म के लोगों में यह संख्या 54% है जो मुसलमान पड़ोसी नहीं चाहते हैं।
* 81% भारतीयों का मानना है कि गंगा पवित्र नदी है और इसके जल में पवित्र करने की शक्ति है। जबकि ऐसा मानने वाले ईसाइयों की संख्या 33% हैं।
* 66 % हिंदूओं का मानना हैं कि उनका धर्म इस्लाम से बिल्कुल अलग है। वहीं, 64% मुसलमानों की भी यही मान्यता है।
READ MORE: Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इलाके में छिपे हैं कई आतंकी
* 77%हिंदू और लगभग इतने ही मुस्लिम कर्म के फल में विश्वास रखते हैं।
* 74% मुस्लिमों ने पारिवारिक विवाद, तलाक जैसे मामलों में अपने लिए अलग धार्मिक कोर्ट की बात कही है।
* 48% मुस्लिमों ने माना कि उपमहाद्वीप में विभाजन सांप्रदायिक संबंधों में तनाव के लिए अच्छी चीज नहीं है।
READ MORE: सांसद नुसरत जहां ने साड़ी में शेयर की खूबसूरत फोटोज, इनकी अदाएं देख हार बैठेंगे दिल!
* कुछ भारतीयों का कहना है कि उनके पड़ोस में केवल उनके धर्म के लोग ही रहने चाहिए। 45% हिंदुओं का कहना है कि उन्हें किसी धर्म का पड़ोसी होने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि 45 प्रतिशत हिंदुओं का मानना है कि वे दूसरे धर्म के पड़ोसियों को बर्दाश्‍त नहीं कर सकते।
* सर्वे में शिव भगवान को सबसे अधिक 44% लोगों ने अपने सबसे करीब बताया। इसके अलावा, एक तिहाई भारतीय ऐसे थे जिन्होंने हनुमान जी और गणेश जी को अपने सबसे करीब बताया। हनुमान को अपने सबसे करीब बताने वाले लोग 35% थे। वहीं, 32% लोग ऐसे थे जिन्होंने गणेश को अपने सबसे करीब बताया।
* रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर भारतीयों का कहना था कि उनके धर्म के लोगों को दूसरे धर्म में शादी करने से रोकना बहुत अहम है। मुस्लिम महिलाओं को दूसरे धर्म में शादी करने से 80 प्रतिशत मुसलमान रोकना चाहते हैं, वहीं 67 प्रतिशत हिंदू नहीं चाहते कि महिलाएं मुस्लिमों से विवाह करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button