कोरोना वायरस के मामलों में मंगलवार को दिखी एक बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को संक्रमण के केस एक बार फिर बढ़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 43,733 नए केस सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के कारण 930 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 47,240 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन नए आंकड़ों के साथ कोरोना वायरस के कुल केस 3,06,63,665 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,97,99,534 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अभी तक 4,04,211 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और देश में फिलहाल एक्टिव केस 4,59,920 ही बचे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 97.18 फीसदी है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की कुल 36,13,23,548 डोज दी जा चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में थमने लगी कोरोना की रफ्तार
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में 322 नए मरीजों की पहचान की गई है। दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 533 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं।
Back to top button