वारदात

जब खेत पहुंचकर कलेक्टर काटने लगे धान, ग्रामीण देखकर हुए हतप्रभ, चहुँ ओर हो रही जमकर चर्चा

उत्तरप्रदेश 23अक्टूबर theguptchar.com| यूपी के सुलतानपुर जिले से एक काबिलऐ तारीफ करने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ एक डीएम खुद खेत पर उतर गए और खुद अपने हाथों से फसल काटने लगे। यह नजारा देख वहां मौजूद आसपास के किसान भौचक्के रह गए। ऐसे करके कलेक्टर किसानों को यह संदेश देना चाहते कि किसान अपनी फसल की कटाई स्वयम अपने हाथों से करें वहीं साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की मेरी बात अवश्य माने.

इसके बाद उन्होंने कहा कि आप अपने फसलों की कटाई मशीनों से करके गौ माता के चारें पैरा में उस्थित पौष्टिक तत्व को क्षीण कर देते हो जिससे उनको कम गुवात्ता वाली पैरा मिलती है अब आप मशीन का उपयोग न कर खुद अपने हाथों से फसल को काटे और साथ ही पैरा पशुओं को खिलाएं, ज्यादा पैरा हो सके तो गोशाला को भी दान कर दें, ताकि वहां रह रहे मवेशियों को भी चारा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button