तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो दिन कोई बदलाव नहीं किया। दो दिन ब्रेक के बाद आज पेट्रोल-डीजल का भाव फिर बढ़ गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत 15 से 16 पैसे बढ़ी है जबकि पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87 101.54
मुंबई 97.45 107.54
कोलकाता 93.02 101.74
चेन्नई 94.39 102.23
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)
इस बढ़ोतरी के साथ ही अब 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 104.76 रुपये/प्रति लीटर है। दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 100.46 रुपये/लीटर तक पहुंच गया है। जगदलपुर में पेट्रोल 102.11 रुपए/लीटर है।