भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे वनडे में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम के पास दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्पिन जोड़ी- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं दूसरी तरफ मुकाबले में बने रहने के लिए श्रीलंका के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति जैसा है।