घर में बच्चे के जन्म से खुशी का माहौल होता है। माता-पिता के साथ हर कोई नए सदस्य के आने से झूमने लगता है। पर चीन(China) की एक ऐसी अजीबोगरीब परंपरा है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। चीन(China) की एक परंपरा के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद लोग मां की गर्भनाल (Placenta eating) को खा लेते हैं।
दरअसल, चीन(China) में इसे प्लेसेंटोफैगी (Placentophagy or Placentophagia) कहा जाता है, आपको बता दें कि वहां के लोगों का यह मानना है कि प्लेसेंटा (Placenta) में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जिसकी वजह से वह इसे खाते हैं। आपको जानकारी दे दें कि चीन में मां बच्चे को पैदा करने के बाद खुद ही अपनी गर्भनाल को खा जाती है।
यही नहीं, कई बार अस्पताल(Hospital) से इसकी चोरी भी हो जाती है, जो कि बाहर ले जा कर ऊंची कीमत पर बेची जाती है। आपको यह जानकर भी हैरत होगी कि इस देश में प्लेसेंटा (Placenta) को दवाओं की तरह भारी कीमत पर बेचा जाता है। साथ ही इसे सुखाने के बाद औषधि की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है और कई लोग तो इसका सूप बनाकर भी पीते हैं।
जानकारी के मुताबिक चीन(China) में रहने वाले लोगों का मानना है कि गर्भनाल खाने से महिलाओं को बच्चा पैदा करने के बाद तनाव महसूस नहीं होता। साथ ही यह उन्हें जवान दिखाने में कारगर है। वहीं यह भी कहा जाता है कि पुरुषों के लिए यह नपुंसकता का इलाज है। जानकारी के अनुसार चीन(China) में इसे 1500 साल से खाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी चिकित्सक ने इसके फायदों को लेकर किए गए दावों की पुष्टि नहीं की है।