छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: टीकाकरण को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाया हाथ, “ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ” समूह ने किया शिविर का आयोजन

रायपुर। राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी से प्रेरित होकर “ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ “ एक युवा सामाजिक समूह और वंदना लवली फैशन दुकान के संचालक के सहयोग से टीकाकरण का आयोजन किया गया वार्ड क्रमांक 50 न्यू राजेंद्र नगर जोन 10 के कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया जी की अनुमति से नि:शुल्क 1 दिन के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 140 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
READ MORE: Video: चल रहा थी संसद, अचानक घुस आया चूहा सदस्य लगे चीखने और भागने, मची भगदड़…
शिविर की सफलता से ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ का पूरा दल बेहद उत्साहित है। उन्होंने संकल्प लिया की भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहेंगे
READ MORE: पुलिस अधिकारी सोने की टॉयलेट करता था इस्तेमाल, बैडरूम से किचन तक का नजारा देख रह जाएंगे दंग!
ह्यूमेनीटेरियंस द यूथ कुल 25 लोगो का समूह है, इनके सदस्यों के नाम है: प्रांजल कुमार साहू (संस्थापक एवं निर्देशक),आयुष सिंह सेंगर (सह संस्थापक एवं अध्यक्ष),अनुराग तिवारी (उपाध्यक्ष),रचना खुराना (सचिव),मानसी डागा जैन (कोषाध्यक्ष),नीलम वाधवानी (प्रमुख सलाहकार),के. गरिमा (शोध प्रमुख ),दीक्षा प्रकाश,हर्षद लालवानी,साक्षी खुराना,अपूर्व धारा नाग,अनुज सिंह सेंगर,रिशिता अदेसरा,अरिहंत सिंह,रश्मि सेठिया,अभिषेक कश्यप,मयूर भाजीपाले,कनक सेठिया,नारायण सेन,शुभम गोस्वामी,सृजन चंग,यश कोटवानी,खुशी गोलुचा,विनय वर्मा।
READ MORE: सरकारी नौकरी: SSC ने कांस्टेबल के पदों पर निकालीं 25 हजार से ज्यादा भर्ती, जल्दी करें आवेदन, वेतन 69000 तक
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था जिन्हें कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सर्टिफिकेट वितरण करके उनको प्रोत्साहित किया लोगों को कोविड टीकाकरण जागरूक करवाने के लिए सेल्फी बूथ का निर्माण भी किया गया था ।जहां टीकाकरण करवाने के बाद लोगों ने सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया में शेयर की और दूसरों को भी वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button