वारदात

दुष्कर्म की शिकायत करने थाने पहुंची नाबालिक, महिला टीआई ने स्टाफ की मदद से थाने में ही कराई डिलीवरी

छिंदवाड़ा। शहर के कुंडीपुरा थाने में नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत करने आई थी, तभी 14 साल की नाबालिग का प्रसव पीड़ा हाेने लगी। थाने में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी पीड़िता को थाने के खाली कमरे में ले गईं और महिला स्टाफ की मदद से प्रसव कराया। नाबालिग और बच्चा दोनों ठीक हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
READ MORE: बड़ी कार्रवाई : 6 ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित, सरपंच, आपरेटर, ठेकेदार पर FIR, 64.43 लाख के गबन के आरोप
पीड़िता ने बताया था कि उसके गांव घाट परासिया में रहने वाले आकाश पिता सुनील युवनाती ने शादी का लालच देकर जबरन दबाव बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता के अनुसार आरोपी आकाश युवनाती उसे पिछले 9 महीने से शादी करने की बात कहकर थाने आने से रोक रहा था, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से वह इस बात से मुकर गया जिसके बाद है अपनी शिकायत लेकर थाने आई थी।
READ MORE: BREAKING: बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री, राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ
थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया के मुताबिक एक 14 साल की नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत कराने कुंडीपुरा थाने आई थी, तभी उसके पेट में दर्द उठ गया। थाने में की महिला कांस्टेबल और एक काम करने वाली महिला की मदद से कमरे में ले जाकर उसका प्रसव कराया। प्रसव के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
READ MORE: आखिर क्यों नक्सली मनाते हैं शहीद सप्ताह, प्रदेश में हाई अलर्ट, बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम
पूर्वा चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिया है। उस पर दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button