आज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का 8वां दिन है। आज के दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। लवलीना के सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। वहीं आज सुबह पहले भारत को तीरंदाजी में जहां जीत मिली तो वहीं शूटिंग में फिर से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने नि वर्ल्ड चैंपियन चीनी ताइपै की नियेन चिन चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए भारत के लिए पदक भी पक्का कर लिया है। तनाव भरे मुकाबले में 23 साल की लवलीना ने शानदार जज्बा दिखाया और ऐतिहासक जीत दर्ज करने में सफल रही।
लवलीना बोरगोहेन विश्व चैंपियनशिप में दो और एशियाई चैंपियनशिप में एक बार की कांस्य पदक विजेता हैं। लवलीना से पहले महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
इसके पहले आज भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किलो) टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदार्पण के साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से हारकर बाहर हो गई । चौथी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत को 0-5 से पराजय का सामना करना पड़ा ।
Back to top button