खेलबिग ब्रेकिंग

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु धमाकेदार जीत के सेमीफाइनल में पहुंचीं, स्वर्ण पदक से अब सिर्फ दो कदम दूर

आज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का 8वां दिन है। आज के दिन भारत के लिए शानदार रहा है। पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने दूसरे सेट में 22-20 से अकाने यामागुची को हराया। उन्होने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी। ये मुकाबला 56 मिनट तक चला। सिंधु गोल्ड मेडल से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
READ MORE: एक दिन पहले मरीन ड्राइव में मदहोशी की हालत में मिली थी मुंबई से आई युवती, सखी सेंटर से फरार, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा चलती कार से फेंकने का वीडियो
आज सुबह बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। लवलीना के सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। वहीं आज सुबह पहले भारत को तीरंदाजी में जहां जीत मिली तो वहीं शूटिंग में फिर से हार का सामना करना पड़ा।
READ MORE: Breaking News: CBSE बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, 99.37% विद्यार्थी हुए पास, 1.5 लाख छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने नि वर्ल्ड चैंपियन चीनी ताइपै की नियेन चिन चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए भारत के लिए पदक भी पक्का कर लिया है। तनाव भरे मुकाबले में 23 साल की लवलीना ने शानदार जज्बा दिखाया और ऐतिहासक जीत दर्ज करने में सफल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button