छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: नक्सली बन लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में खुद को नक्सली बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लेकिन अब भारी मशक्कत के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 6 अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इसके लिए उन्होंने एनसीसी की वर्दी का इस्तेमाल किया ताकि वह नक्सली जैसे दिखाई दे सकें। खुद को नक्सली बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
READ MORE: Tokyo Olympics: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, आज इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद
मास्टरमाइंड अब भी फरार
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी समेत 3 नाबालिगों को धर दबोचा किंतु घटना का मास्टरमाइंड टिकनपाल निवासी चंदू कर्मा अब तक पुलिस के हाथों नहीं आ पाया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने दंतेवाड़ा, बचेली दुगेली, पाढ़ापुर क्षेत्र में शनिवार की रात लोगों को लूटा लिया था।
READ MORE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे E-RUPI, जानिए इसके बारे में सबकुछ
जिसके बाद पीड़ितों की इसकी शिकायत थाने में की थी और केस दर्ज किया गया था। बता दें कि पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर इसकी खोज की। घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई सामग्री,एनसीसी की वर्दी सहित लूटी गई रकम में से 15,000 रुपए बरामद किए हैं।
READ MORE: बड़ी खबर: रिपोर्ट में किया गया दावा, अगस्त में दिखेगा कोरोना की तीसरी लहर का कहर, अक्टूबर में पहुंच सकती है अपने चरम पर…
बतौर पुलिस भी की गई थी लूटपाट
पुलिस ने जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान गांव में नकली नक्सली बन कर लूट की कुछ घटनाएं सामने आई। पुलिस को उन ठगों के साथ ही इन चारों के भी तार जुड़े होने की आशंका है।इससे पहले भी बतौर पुलिस नकली एके-47 और नकली नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करके लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
READ MORE: Health update:कंप्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल से सेहत पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने पर ही होंगे कई खुलासे
पुलिस ने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड चंदू कर्मा के गिरफ्तार होने के बाद ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने 1 आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button