भारत में मिला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अब नए रूप मे आ गया है। डेल्टा वैरिएंट का नया रूप और भी खतरनाक है और तबाही मचा सकता है। अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ और अमेरिकी सरकार के कोविड सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने समिति से कहा कि इस बार अब डेल्टा वैरिएंट से भी घातक वैरिएंट आने की संभावना है।
डॉ. फॉसी ने कहा कि देश दुनिया मे कोरोना अपनी तबाही मच रहा है। अभी वायरस जैसे अमेरिका में तेजी से फैल रहा है अगर ठीक उसी तरह सर्दियों तक भी फैलता रहा तो वो और भी खतरनाक हो सकता है। कोरोना फैलने के बाद और भी घातक हो सकता है।
टीकों को भी दे सकता है धोखा
बता दें कि उन्होंने यह चेतावनी दी है कि कोरोना का आने वाला नया वैरिएंट बहुत खतरनाक होगा। यह इस हद तक घातक होगा कि यह वैरिएंट अभी बने सभी टीकों को भी धोखा दे सकता है। आगे उन्होंने कहा कि अगर लोगों को समय रहते टीका नहीं लगा तो हम सबको महामारी का एक और भयावह रूप देखने को मिल सकता है। हमे उस रूप को देखने के लिए तैयार रहना होगा।
डॉ. फॉसी ने बताया कि लोगों मे अभी टीकाकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।कम टीकाकरण के वजह से वायरस अभी भी फैल रहा है। कम टीका लगने की वजह से वायरस के पास खुद में म्यूटेशन करने का पूरा समय मिल जाएगा और हो सकता है कि सर्दियों में ही वो एक खतरनाक वैरिएंट के रूप मे सामने आए।
वैज्ञानिकों की माने तो उनके मुताबिक कोरोना का ही एक वैरिएंट यानि डेल्टा रूप इस बार दुनिया के अधिकतर देशों मे तबाही मचा चुका हैं। अब अपना जीवन बचाने के लिए वायरस अपना रूप बदलेगा। बता दें कि कई देशों में डेल्टा प्लस के वैरिएंट भी सामने आए हैं। हाल ही में दक्षिण कोरिया से दो मरीज सामने आए हैं। अब सवाल ये है कि क्या डेल्टा प्लस वैरिएंट से दुनिया को खतरा है।