वारदात

होटल में फल फूल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 कॉल गर्ल सहित 17 गिरफ्तार, फोटो देखने के बाद तय होता था रेट

बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था। अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना पश्चिम बंगाल, यूपी और अन्य राज्यों से कॉल गर्ल को बुलाते थे। इसी बीच गर्दनीबाग पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला मीरा देवी को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर बुधवार की देर रात गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एग्जीबिशन रोड स्थित दयाल होटल में छापेमारी कर दी। यूपी की एक व बंगाल की सात कॉल गर्ल, होटल संचालक पंकज कुमार व नौ पुरुषों समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
READ MORE:छत्तीसगढ़: वकील की पत्नि गहने और पैसे लेकर डॉक्टर के साथ हुई फरार, पति ने की वापस लौटाने की मांग
छापेमारी के समय पूरे होटल में अफरातफरी मच गयी। थानेदार रंजीत वत्स के मुताबिक कमरों की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी कमरों से बरामद हुए हैं। टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद के मुताबिक मीरा कई लड़कियों को यहां तक लाने का काम करती थी। वहीं गिरफ्तार होटल संचालक और वैशाली के रहने वाले पंकज कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक उसने होटल को चलाने के लिये उसे लीज पर लिया था।
READ MORE:धर्मांतरण के खिलाफ BJP युवा मोर्चा का हल्ला-बोल, राजधानी में निकालेगे विशाल जनजागरण पद यात्रा
पुलिस के हत्थे चढ़ी कॉल गर्ल ने बताया कि हर रोज उन्हें 35 सौ रुपये होटल संचालक दिया करता था। ग्राहकों से रुपये लेने पर मना किया था। काफी दिनों से इस जगह पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। कॉल गर्ल को कम से कम एक हफ्ते तक होटल में रहना होता था। होटल मालिक ने सभी को अपनी पहचान छिपाकर रखने को कहा था।
READ MORE:युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! रेलवे करा रहा है 3500 लोगों की नौकरी के लिए फ्री ट्रेनिंग का आयोजन, जानिए कैसे करें अप्लाई
वाट्सएप पर फोटो देखने के बाद तय होता था रेट
वाट्सएप पर फोटो देखने के बाद सेक्स रैकेट माफिया ग्राहकों से कॉल गर्ल की कीमत तय करता था। ज्यादातर पुराने ग्राहकों को ही होटल के कमरे में इंट्री दी जाती थी। वही ग्राहकों से छह हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपये तक वसूले जाते थे। कुछ हाईप्रोफाइल लोगों का भी इस अड्डे पर आना-जाना लगा रहता था।
READ MORE:Guptchar Breaking: नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शही
रजिस्टर में नहीं की जाती थी इंट्री
इस होटल में सेक्स रैकेट सरगना ग्राहकों को सुरक्षा की पूरी गारंटी देता था। होटल में किसी के नाम-पते की इंट्री नहीं की जाती थी। टाउन डीएसपी ने बताया कि पकड़ी गयी लड़कियों के नाम-पते का जिक्र भी किसी रजिस्टर में नहीं मिला है। होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस रैकेट के तार किन-किन जगहों से जुड़े हैं।
-सुरेश प्रसाद, टाउन डीएसपी, पटना

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button