मेडिकल

ब्राजीलियन सांप के जहर से कोरोना वायरस की दवा बनाने की तैयारी, रिसर्च में 75% तक संक्रमण रुकने का दावा

नई दिल्ली। जराकुसु ब्राजील के सबसे लंबे सांपों में शुमार है। यह करीब 6 फीट तक लंबा होता है। अब कोरोना वायरस के दौर में कई सारे रिसर्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्राजील के रिसर्चर्स ने एक नई खोज की है।
READ MORE: भारत में ISIS खुरासान कर सकता है बड़े हमले, राइट विंग के नेता और मंदिर निशाने पर, पाकिस्तान से जुड़ें हैं जड़…
ब्राजील के रिसर्चर्स यह दावा कर रहे हैं कि सांप के जहर से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। इस सांप के जहर में मौजूद एक मॉलेक्यूल ने बंदर के सेल में कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक दिया और अब इंसानों पर भी इसकी जांच करने को लेकर विचार किया जा रहा है।
READ MORE: ज्यादा न सोचें: आपकी ओवरथिंकिंग करने की आदत मानसिक और शारीरिक रूप से पहुंचाती है नुकसान, जानिए कैसे
रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजीलियन वाइपर सांप से बनाए गए एक अणु ने बंदर की कोशिकाओं में वायरस की क्षमता को 75% तक रोक दिया। रिसर्च में यह पाया गया कि सांप के जहर का एक हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को रोकने की क्षमता रखता है। किंतु एक्सपर्ट्स ने वैक्सीन ट्रायल के लिए सांपों का शिकार करने को गैर-जरूरी बताया है।

Related Articles

Back to top button