बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार को एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर से कुछ दूर खेत में उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। किसान ने क्यों खुदकुशी की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गुदुम गांव निवासी हेमलाल कोसमा (50) किसानी और मजदूरी का काम करता था। वह सुबह लगभग 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया था। इसके बाद से ही उसका कोई अता-पता नहीं था। दोपहर में आसपास के लोगों ने घर के पास ही खेत में लगे बेर के पेड़ से शव लटका देखा। फिर उन्होंने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। हेमलाल के परिवार में उसकी पत्नी और 2 बच्चे हैं।
कई महीनों से था डिप्रेशन में
थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों व आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि हेमलाल पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में था। हालांकि कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी ओर इस बार खेती किसानी में भी कुछ खास कमाई होने की आस नहीं के बराबर है। असल में, अल्पवर्षा होने की वजह से खेतों में खड़ी धान की फसल का भी काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
Back to top button